Posts

Showing posts from September, 2021

लव शायरी हिंदी में 2021 | love shayari hindi | romantic shayari in Hindi | dard shayari dp image

Image
  शायरी 💕💕💕: 💌अक्सर जीत जाना ही.... जरूरी नहीँ होता..... कुछ लड़ाईयाँ.... हारने के अपना अलग ही मज़ा होता है... न जानें कब तुमसे बात करते करते... 💌तुम्हारी इबादत.... करने लगा हूँ मैं... आदत बनती है कैसे.... ये पता नहीं मुझे..... पर अब तुम जरूरी हो...... मेरा जिंदा रहने के लिए... 💌सच लिखूँ या झूठ..... तुम्हीं बताओ..... मुझे इश्क़ है तुमसे.... बस ये जान लो.... उसका मुझसे रूठ जाना..... अच्छा नहीं लगता.... 💌वक़्त एक मिनट का ही बीता हो... कई जन्मों का फासला लगता है.... ये नक़ाब क्यों रहता है तेरे चेहरे पर.... लगता है दुश्मनी है..... मेरी इससे.... 💌वो खोजते खोजते शायद...... थक गया होगा...... उसनें कहा है.... मुझसे ज्यादा प्यार करनें वाला दिल तो दुकानों पे भी मिल जाता है... दुआ मांगने की बात कही गयी और मैंने कुछ नहीं माँगा..... 💌उसमें शर्त ये थी की तुम्हें मांग नहीं सकता..... थक गया हूँ मैं..... बहुत कुछ सहते सहते..... अब उबाल इतना है की..... कोई ज़ोर से भी बोलेगा... तो पता नहीं क्या होगा.... love couple shayari with image. 💌पलट के देखना तक उसनें..... ठीक नहीं समझा..... और एक मैं बेवकूफ़.

Hindi shayari | love shayari | love shayari in Hindi | Sad shayari in Hindi | two lines shayari.

Image
 लव हिंदी शायरी 💕💕💕: 🌹उन किनारे के पत्थरों को ख़ामोश रहनें दो.... बड़े दिन से अकेले हैं….. कहीं इश्क़ न कर बैठें.. वो नाराज़ है तो चलो बात कर आयें....... 🌹कहीं ऐसा न हो.... की रिश्तों में वक़्त अपना खेल कर जाए.... वो ऐसा है.... की हमारा और उनका ताल्लुक पुराना है.... तुम हमें देख की उनसे.... अजनबी नहीं समझो.... 🌹रिश्तों के दरमिंयाँ कुछ गलत ..... कुछ सही सा है.... कितना भी समझाया जाए.... आदमी मतलबी सा है.... बिना महके ही वो चमन में..... फैला हुआ है... 🌹कहीं ऐसा तो नहीँ..... वो पंछी.... बहुत घाटों का है... आज रात ......उनका ख़ाब न आया.... "सुबह" से हम भिड़ गए..... इस बात लेकर 🌹बहुत कुछ बोल दिया उसनें....  मैं सुनता चला गया.... तेरे आनें से पहले भी तो...... जीते ही थे.... 🌹चल कोई बात नहीं... तू अब नहीं है....किसी तरह जी लेंगे हम ख़ुदा तो अब भी वैसा ही है.... जैसा पहले... था..... बस.....अब लोगों नें उसे.... कमाई का ज़रिया बना लिया है 'मैकू'... 🌹बड़ी कोशिश की.... तुमसे सब छुपा लूँगा.... बड़ी आसानी से ....सबकुछ कह दिया.... जब सामनें तुम आयी.... तुम भी कभी मुझसे .... झूठ बोल

Attitude shayari for boys | attitude shayari | Hindi shayari | attitude shyari for boys

Image
 Attitude shayari  बेशक मैं खिलाड़ी नया था.... लेक़िन खेल जीतनें के लिए... बेईमानी...... मेरे बस की बात नहीं है… तुम.... ज़रा सी कम भी.... खूबसूरत होती.... ख़ुदा क़सम..... फिर भी ज़हर होती..... पता नहीं ये बीमारी मुझे ही है या सबको.... तेरी याद.... हमें जिंदगी जीनें नहीं देते.... तेरी चाहत..... हमारी मौत.... आने नहीं देती..... तू पास रहे...... न रहे.... तेरी याद ज़हन में..... अक्सर रहा करती है... ज़रूरी नहीं... की रिश्ते में.... कोई गलत हो ही .....'मैकू'.... वो नदी का कंकड़ था.... बह गया....  मैं किनारा..... वहीं का वहीं रह गया.... मेरे पास आनें को..... बहुत छटपटाता है वो..... बस वो..... बता देता है.... और मैं..... ये कह नहीं पाता..... ये ख़ामोश आँखें..... चुभती हैं मुझे..... यूँ लबों को अपनें ......एकदम से..... आराम दिया न करो.... सम्भल के चलना.... यहाँ लोग बुरे हैं..... कहीं किसी मोढ़ पर..... दिल लुट गया... तो रोना होगा.... वसीयत कर दी आज हमनें.... दिल की तिजोरी की.... हम रहें न रहें..... ये जायदाद उसकी होगी...... वक़्त नहीं है यहाँ.... आदमीं के पास.... पर..... किसी के ग़म में शरीक होंन

Popular Shayari

Hindi shayari | sad shayari | emotional shayari | Sad shayari in Hindi

Gujarati shayari | love shayari in gujarati | ગુજરાતી શાયરી