Posts

Showing posts from August, 2021

हिंदी शायरी | Hindi shayari | breakup shayari photos | best shayari in Hindi | letest shayari.

Image
हिंदी शायरी 💕💕💕 इतना आसान है क्या... सब कुछ भुला देना..... अगर ऐसा है... तो 'मैकू'... मैं उसे भूल जाना चाहता हूँ... बिल्कुल तैरती उन लाशों से....... जिस दिन रूबरू हुए हम....  बस... उसी दिन से...... उसकी आँखों में उतरना... छोड़ दिया है डूब जाना...... इतना भी मुश्किल नहीं 'मैकू'....  एक बार उतर के देखो ..... उसकी नज़रों के भँवर में.... दामन तो आज़कल.... ख़ुद वो औरों से अपना...... बचानें लगा है.... जो कभी कहता था.... आजकल पढ़े लिखे समझदार लोग हैं गवार थोड़ी..... वो आया था..... हमसे.... रिश्ता तोड़नें के लिए… उसे मोहब्ब्त हमीं से है.... बस अब वो किसी औऱ का है.... बताया उसनें... उस रिश्ते में अब ऐसे..... मुक़ाम पे हम थे.... वो आँसू बहाता था तो भी.... हमें लगता था...... कोई चाल है इसमें.... ऐ ख़ुदा बस कर... अब इतनी भी सज़ा न दे..... अभी तो टूटे हैं ..... कहीं ऐसा न हो कि टूट के बिखर जाएं हम.... तकलीफ़ जहाँ से है.. ईलाज़ भी..... वहीं क्यों नहीं करानें जाते... ये इश्क़ है साहब.... गली चौराहों औऱ हस्पतालों में...... इसके हक़ीम नहीं मिला करते.... बड़ी आसानी से ..... भूलने ....भुलानें की

Hindi shayari | sad shayari in Hindi | shayari photos | sad shayari photos.

Image
  बेहतरीन हिंदी शायरी 💕💕💕: क़ायदे से देखें ....तो और बात है....  वरना इश्क़ को तो लोग... जिस्मानी समझते ही होंगे... बात ये है कि .....वो पसंद है मुझे....  ख़ैर....मसअला ये है.. की मुझे मिल नहीं सकता शायद.... उसका मुस्कुराना एक ख़ास वज़ह है.... मेरे एकतरफ़ा इश्क़..... करनें का.... वज़ह ये नहीं कि मैं बुरा हूँ 'मैकू'.... मसअला ये है .....कि उसे मैं पसंद ही नहीं  शायद..... तू वो सख़्श नहीं जिससे दिल्लगी की जाए… ये अच्छा है कि मैं.... तूझसे... अब दूर ही रहूँ वो जान लेनें की दवा है ना... वो ज़हर... अरे हाँ.... वही इश्क़.......          तड़प के मरना हो.....तो आज़माईश जरूर कीजियेगा.... चलो कुछ तो मुक़म्मल हुआ.... इस जहाँ में.... इश्क़ न हुआ तो क्या हुआ..... फासले तो हुए ना यूँ हर रोज़ वो दरिया की तरह सामनें से गुज़र जाता है..... यूँ ही हर रोज़.... बिना कुछ कहे........ मैं यहीं... खड़ा रहता हूँ.. मजदूरी की मजदूरी के..... हर पाई का हिसाब लेता है..... वो मग़रूर इतना है दौलत कमानें में.... औलादों को समय नहीं.....सिर्फ़.... पैसा देता है... रँजिशें हैं हमसे.... चपलूशों की 'मैकू'..... मैनें बहोत पहले

Heart touching lines | love shayari | Hindi shayari love | best shayari in Hindi | emotional shayari

 Love Shayari Hindi Sayari: कट रही है ज़िन्दगी कुछ ऐसे... तितली का जिस्म जैसे दबा हो किताब में.... शहर बसाकर अब सुकून के लिए गाँव ढूँढते हैं बड़े अजीब हैं हम लोग हाथ में कुल्हाड़ी लिए छाँव ढूँढते हैं अपनी लड़ाई अकेले ही लड़नी पड़ती है.... सैलाब तो उमड़ता है जीत जाने के बाद.... कुछ उम्दा किस्म के जज़्बात हैं हमारे,  कभी दिल से समझने की तकलुफ़्फ़् तो कीजिए। फिर यह हुआ कि सब्र कि ऊँगली पकड़ कर हम...... इतना चले कि रास्ते भी हैरान रह गये...!!! मुझे इसलिए भी लोग कमज़ोर समझते है मेरे पास ताक़त नहीं किसी का दिल तोड़ने की.., समंदर के बीच ले जाकर फ़रेब करने की जरूरत क्या थी.....🤔🤔 तुम कहते तो किनारे पर ही डूब जाते हम....!! खुद को इतना भी मत बचाया कर, बारिशें हो तो भीग जाया कर। चाँद लाकर कोई नहीं देगा, अपने चेहरे से जगमगाया कर। दर्द हीरा है, दर्द मोती है, दर्द आँखों से मत बहाया कर। काम ले कुछ हसीन होंठो से, बातों-बातों में मुस्कुराया कर कौन कहता है दिल मिलाने को, कम-से-कम हाथ तो मिलाया कर। वो पसंद ही क्या साहब,  जिसको पसंद आने के लिये  खुद को बदलना पड़े !! वो पसंद ही क्या साहब,  जिसको पसंद आने के लिये  ख

Love shayari in Hindi | best shayari | best Hindi love shayari | love shayari| Top love Hindi shayari

Love Shayari Hindi Sayari: सब कुछ मिला है हमको ,                        फिर भी सबर नहीं है...... बरसों की सोचते है ,                    पल की ख़बर नहीं है.......  🌹 दोस्त अब थकने लगे है ------------------------------------ किसीका पेट निकल आया है, किसीके बाल पकने लगे है... सब पर भारी ज़िम्मेदारी है, सबको छोटी मोटी कोई बीमारी है। दिनभर जो भागते दौड़ते थे, वो अब चलते चलते भी रुकने लगे है। पर ये हकीकत है, सब दोस्त थकने लगे है...1 किसी को लोन की फ़िक्र है, कहीं हेल्थ टेस्ट का ज़िक्र है। फुर्सत की सब को कमी है, आँखों में अजीब सी नमीं है। कल जो प्यार के ख़त लिखते थे, आज बीमे के फार्म भरने में लगे है। पर ये हकीकत है  सब दोस्त थकने लगे है....2 देख कर पुरानी तस्वीरें, आज जी भर आता है। क्या अजीब सा है ये वक़्त भी, किस तरहा ये गुज़र जाता है। कल का जवान दोस्त मेरा, आज अधेड़ नज़र आता है... ख़्वाब सजाते थे जो कभी , आज गुज़रे दिनों में खोने लगे है। पर ये हकीकत है  सब दोस्त थकने लगे है... सभी मित्रों को समर्पित.... 💞पुछा😴किसी ने की 💕💤याद आती है 👉👩🏻‍🏫उसकी..।।  में 😏मुस्कुराया और   😘 बोला तभी

Popular Shayari

Hindi shayari | sad shayari | emotional shayari | Sad shayari in Hindi

Gujarati shayari | love shayari in gujarati | ગુજરાતી શાયરી